[ad_1]
चंडीगढ़ पुलिस के 144 आईटी कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए जल्द फिजिकल टेस्ट होगा। आचार संहिता के चलते कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (आई.टी.) का फिजिकल टैस्ट स्थगित कर दिया था।
.
चंडीगढ़ पुलिस विभाग ने लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद 27 मार्च से फिजिकल टेस्ट शुरू होने थे। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लग गई और 144 कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (आई.टी.) की भर्ती प्रकिया रोक दी गई थी।
जॉइंट साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन टीम का नोडल सेंटर
चंडीगढ़ पुलिस के आई.टी. कॉन्स्टेबल साइबर ऑपरेशंस एंड सिक्योरिटी में बैठकर नॉर्थ रीजन में होने वाले साइबर अपराध के केसों को सुलझाएंगे। जटिल साइबर अपराध सुलझाने, फॉरेंसिक जांच और साइबर अपराध के प्रति सुरक्षा प्रदान करना होगा। साइबर केसों को सुलझाने के लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों को जानकारी का आदान-प्रदान करना आसान होगा। चंडीगढ़ जॉइंट साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन टीम का नोडल सेंटर है।
जल्द होगी तारीख तय
अब आचार संहिता हटने के बाद जल्द फिजिकल टेस्ट की तारीख घोषित की जा सकती है। इसे लेकर भर्ती बोर्ड के अधिकारी डीजीपी के साथ चर्चा के बाद फिजिकल टैस्ट की तारीख घोषित कर देंगे। आईटी कॉन्स्टेबल की तैनाती सैक्टर-18 स्थित साइबर ऑप्रेशंस एंड सिक्योरिटी में तैनात होंगे।
पहले तीन साल डीआरडीओ में तैनाती
सेक्टर-18 स्थित साइबर ऑप्रेशंस एंड सिक्योरिटी में अभी डिफेंस रिसर्च एवं डिवैल्पमैंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) शुरू में सेंटर को संचालित किया जा रहा है। आईटी कॉन्स्टेबल भर्ती होने के बाद प्रशिक्षण देने के बाद तैनाती होगी। पहले तीन साल तक डीआरडीओ ही सेंटर में काम करेगा। इसके बाद सैंटर को चंडीगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link