[ad_1]
इजरायल की फौज ने कहा कि उसके सैनिकों ने गाजा के राफा में हमास की लगभग आधी सेना को हरा दिया है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया, 162वें डिवीजन के सैनिकों (जो 40 दिनों से अधिक समय से राफा में लड़ रहे हैं) ने शहर में लगभग 550 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि 22 इजरायली सैनिक लड़ाई के दौरान शहीद हुए.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इजरायली सेना ने बताया कि राफा में चार हमास बटालियनों में से दो हार की कगार पर हैं. अन्य दो बटालियनों के खिलाफ जमीनी लड़ाई अब भी जारी है.
इजरायली सेना की ओर से जानकारी दी गई कि वहां के बलों ने फिलाडेल्फिया कॉरिडोर कहे जाने वाले गाजा और मिस्र के बीच के पूरे क्षेत्र पर संचालन नियंत्रण हासिल कर लिया है.
सेना का दावा है कि उसकी ओर से जमीन पर मौजूद बल मिशन को जारी रखने और पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है.
ऐसा अनुमान है कि राफा में मिशन को पूरा करने में कुछ और हफ्ते लगेंगे.
बयान में बताया गया है कि लगभग 200 सुरंग शाफ्ट और 25 सुरंग मार्गों का पता लगाया गया है, जिनमें से कुछ मिस्र तक जाते हैं और उनके तस्करी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने का शक है.
Published at : 18 Jun 2024 09:46 AM (IST)
विश्व फोटो गैलरी
विश्व वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link