[ad_1]
Traffic police, police constable,
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
न सड़क पर हादसों का डर, न नियम-कायदों की परवाह। कोई कार में हूटर व सायरन लगाए घूम रहा था, कोई बिना सीट बेल्ट व लाइसेंस। कोई बिना हेलमेट बाइक पर तीन सवारी फर्राटा भर रहा था। ऐसे 12 हजार वाहनों के चालान हुए। जिनसे यातायात नियमों के उल्लंघन पर पिछले छह दिनों में 1.33 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया है।
लाल-नीली बत्ती और हूटर व सायरन के अलावा शीशों पर काली फिल्म की रोकथाम के लिए 11 जून से यातायात पुलिस ने अभियान शुरू किया। 250 से अधिक गाड़ियों के शीशों से काली फिल्म उतारी गई। सोमवार तक एक हजार वाहनों से पद सूचक स्टीकर, हूटर व सायरन उतारे गए।
[ad_2]
Source link