[ad_1]
10 साल की मासूम अपने पिता-मां के साथ चाचा के घर शादी समारोह से वापस लौट रही थी। तभी चार रास्ते पर थार जीप गाड़ी ने मासूम को टक्कर मार दी, मासूम करीब 40 फिट उछलकर दूर जाकर गिरी। इससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। माता-पिता के आंखों के सामने बेटी ने दम
.
घटना बाड़मेर जिले के सेड़वा थानान्तर्गत रोहिला पश्चिम की है। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलने पर सेड़वा पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी कृतिका यादव मौके पर पहुंचकर परिवारों से वार्ता की और जाम खुलवाया गया है। वहीं शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
पुलिस व प्रशासन ने समझाइश की, थार गाड़ी को पकड़ने के बाद माने परिजन।
पुलिस के अनुसार रोहिला पश्चिमी सेड़वा निवासी पुरखाराम पुत्र भीखाराम ने रिपोर्ट दी। कि सोमवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे मैं व मेरी पत्नी जेतीदेवी व भाई जगदीश पुत्र रामचंद्र हम सभी मेरे चचेरे भाई जगराम पुत्र वगताराम के घर शादी समारोह प्रोग्राम से घर लौट रहे थे। रोहिला पश्चिम के चार रास्ते पर पीछे से तेज गति व लापरवाही से थार गाडी पीछे से 10 साल की बेटी ममता को टक्कर मार दी। मासूम करीब 40 फीट दूर उछलकर गिरी। इससे ममता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सेड़वा पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी लेकर भाग गया।
सेड़वा थानाधिकारी दीप सिंह के मुताबिक सड़क हादसे में एक 10 साल की बेटी की मौत हुई है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं टक्कर मारने वाली गाड़ी को जब्त कर लिया है। वहीं घटना की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
गुस्साए लोगों ने चारों रास्ता पर लगाए पत्थर
हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रोहिला पश्चिमी के चारों रास्ते पर पत्थर रखकर बंद कर दिए। वहीं चारो तरफ से जाम कर दिया। वहीं सेड़वा थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया। तब तक पुलिस ने थार गाड़ी को पकड़ लिया। इसके बाद परिजन माने।
[ad_2]
Source link