[ad_1]
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की राज्य सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा और कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथियां टकरा गई हैं। टीचर नियुक्ति परीक्षा के दर्जनों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो सिविल सेवा की मुख्य पर
.
उनका कहना है नियुक्ति परीक्षाएं राज्य में लंबे अंतराल पर आयोजित की जाती हैं। अगर जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल होते हैं तो टीचर नियुक्ति परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा। वहीं टीचर नियुक्ति परीक्षा में शामिल होते हैं तो सिविल सेवा परीक्षा छोड़नी पड़ेगी। अभ्यर्थी दोनों ही परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, इसलिए आयोग से नियुक्ति परीक्षा के शिड्यूल में बदलाव की मांग की है।
यह है दोनों परीक्षाओं का शिड्यूल : जेपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून तक दो सिटिंग में आयोजित होनी है। 22 जून को फर्स्ट पेपर और सेकेंड पेपर की परीक्षा है। वहीं 23 जून को थर्ड और फोर्थ पेपर की परीक्षा होनी है। जबकि 24 जून को फिफ्थ और सिक्स पेपर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं जेएसएससी द्वारा सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठवीं के लिए) की परीक्षा 23 जून से रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में स्थित केंद्रों पर आयोजित की जानी है।
[ad_2]
Source link