[ad_1]
हरियाणा के भिवानी में बीकानेर मिष्ठान भंडार पर काम करने वाले व्यक्ति को फर्जी ऐप लोन के माध्यम से ब्लैकमेल करने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
.
थाना साइबर क्राइम भिवानी के SI विकास कुमार ने बताया कि हांसी गेट भिवानी बीकानेर मिष्ठान भंडार पर काम करने वाले राजस्थान के भोपाल सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 30 मई 2024 को अपने फोन में सोशल मीडिया साइट देख रहा था। फोन में रियल देखने के दौरान ऑनलाइन लोन एप का एक लिंक दिखाई दिया। लिंक पर क्लिक करने पर उसके मोबाइल में फाइल डाउनलोड हुई। इसमें शिकायतकर्ता का पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटो मांगी गई।
आधार कार्ड व पैन कार्ड अपलोड करने के बाद आरोपियों द्वारा उसके फोन से मोबाइल का सारा डाटा एक्सेस कर लिया गया। आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता की न्यूड इमेज बनाकर रिश्तेदारों को भेज कर पैसे के लिए ब्लैकमेल किया जाने लगा। इस शिकायत पर पुलिस ने
दर्ज किया था।
थाना साइबर क्राइम भिवानी के उपनिरीक्षक विकास कुमार ने अपनी टीम के साथ धोखाधड़ी व ब्लैकमेलिंग कर रुपए एठने के इस मामले में दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला ओरिया पूर्वा, इमालिया निवासी इंद्रजीत उर्फ अंकित व उत्तर प्रदेश के ताजपुर जिला कानपुर निवासी अनिरुद्ध के रूप में हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों से दो मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि मुख्य आरोपी के कहने पर पैसे मांगने के लिए फोन करते थे।
[ad_2]
Source link