[ad_1]
नहर में डूबे युवक का फाइल फोटो।
हरियाणा के जींद के सफीदों में हांसी ब्रांच नहर में नहाते वक्त रविवार शाम को डूबे युवक शुभम का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। सोमवार सुबह शुभम के माता-पिता व रिश्तेदारों के अलावा शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस बल के साथ नहर पटर
.
गोताखोर प्रगट सिंह ने अपनी टीम के सदस्यों अंग्रेज सिंह विर्क, बलविंद्र विर्क व बोबी के साथ आक्सीजन का सिलेंडर बांध नहर के अंदर सर्च अभियान चलाया। टीम ने सफीदों के नहर पुल से गांव मुआना तक नहर को छान मारा लेकिन शुभम का कोई पता नहीं चल पाया। नहर की तरफ टकटकी लगाए हुए स्वजनों व रिश्तेदारों का अपने बेटे शुभम का कुछ पता नहीं चलने के कारण रो-रोकर बुरा हाल था।
नहर में युवक की तलाश करते हुए गोताखोर।
शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि आदर्श कालोनी सफीदों निवासी शुभम उर्फ बच्ची रविवार को नहर में नहाने के लिए कूद गया लेकिन दोबारा पानी से बाहर नहीं निकल पाया। शुभम गाड़ियों के साथ काम पर जाया करता था। सुबह को वह घर से यह कहकर गया था कि वह गाड़ी के साथ सरहिंद जा रहा है लेकिन वह गाड़ी पर जाने की बजाय नहर पर नहाने के लिए पहुंच गया। ईश्वर सिंह ने कहा कि रात को ही अंटा हेड से नहर का पानी कम करवा दिया गया था। सुबह तक पानी काफी कम हो गया था।
[ad_2]
Source link