[ad_1]
बालोतरा पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर तस्कर शराब से भरी पिकअप गाड़ी को भगा ले गए। पुलिस ने करीब 50-60 किलोमीटर तक पीछा किया। इस दौरान पिकअप को भागने के लिए उसके साथी दो फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। इससे एक कॉन्स्टेबल
.
पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को दस्तयाब कर लिया। घटना बालोतरा जिले के बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे कुड़ी गांव के पास की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं शराब की गिनती करने में जुटी है। वहीं, पुलिस फॉर्च्यूनर गाड़ी की तलाश कर रही हे।
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर के मुताबिक डीएसटी टीम बाड़मेर-जोधपुर हाइवे पर गश्त कर रही थी। शाम को ईद की ड्यूटी के बाद गश्त में शामिल हुए। तभी डीएसटी टीम को ईतला मिली कि शराब तस्करों की पिकअप गाड़ी निकल रही है। डीएसटी की सूचना पर पचपदरा पुलिस कुड़ी गांव के पास नाकाबंदी कर रहे थे। शराब तस्कर नाकाबंदी तोड़कर पिकअप गाड़ी को भगा ले गए। इसके बाद लगातार पिकअप का पीछा किया तो फॉर्च्यूनर और आई पुलिस की गाड़ियों को ओवरटेक करके पिकअप गाड़ी को भगाने का प्रयास किया।
अन्य थानों की नाकाबंदी के सहयोग से सिणली के अंदर शराब तस्करों की पिकअप गाड़ी को जब्त की है। एक आरोपी को दस्तयाब किया है। एक कॉन्स्टेबल के मामूली चोट लगी है। फिलहाल पचपदरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं टक्कर मारने वाले तस्करों की भी पुलिस की अलग-अलग टीम में तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link