[ad_1]
प्रतियोगिता में जीत के बाद मेडल प्राप्त करते खिलाड़ी रामकिशन शर्मा।
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बाढ़ड़ा निवासी बुजुर्ग एथलेटिक्स खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है। गाजियाबाद में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल हासिल कि
.
बता दे कि बाढ़ड़ा निवासी रामकिशन शर्मा ने गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेते हुए हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में चुनौती पेश करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद व ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 5 गोल्ड मेडल हासिल किए। जबकि जेवलिन थ्रो में वे दूसरे स्थान पर रहे औ उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
लंबी कूद प्रतिस्पर्धा में जंप करते खिलाड़ी।
रामकिशन शर्मा ने बीते 22 दिनों में इतनी अधिक उम्र में भी भीषण गर्मी की परवाह किए बिना देश के अलग-अलग मैदानों पर अपनी चुनौती पेश की है। इस दौरान उन्होंने 15 गोल्ड सहित कुल 16 मेडल हासिल किए हैं। उन्होंने 27 से 30 मई तक हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल हासिल किए।
उसके बाद 5 से 7 जून तक अयोध्या में आयोजित प्रतियोगिता में 4 गोल्ड व हाल ही में गाजियाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में 5 गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं उन्होंने 26 से 28 अप्रैल तक मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता में भी 5 गोल्ड मेडल हासिल किए थे। रामकिशन शर्मा अब तक कुल 246 मेडल हासिल कर चुके हैं।
[ad_2]
Source link