[ad_1]
द्वारिकाधीश मंदिर में पिता-पुत्र ने पुलिसकर्मी से की मारपीट।
– फोटो : वायरल वीडियो से
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में द्वारिकाधीश मंदिर में सोमवार को पिता-पुत्र ने पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि यह दोनों महिलाओं की लाइन में घुसकर दर्शन को जा रहे थे। महिलाओं के विरोध पर पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका था। इस पर वह पुलिसकर्मी से हाथापाई करने लगे। पुलिसकर्मी ने कोतवाली शहर में तहरीर दी है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
सीओ प्रवीण कुमार मलिक ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी थी। तभी पिता-पुत्र महिलाओं की लाइन में घुस गए। महिलाओं ने विरोध किया। तभी मंदिर में तैनात हेड कांस्टेबल राजबहादुर मौके पर पहुंचे। पिता-पुत्र को लाइन से हटाने लगे। पिता-पुत्र ने बखेड़ा कर दिया। राजबहादुर से गाली-गलौज की। विरोध पर मारपीट शुरू कर दी।
इससे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। थाने पर सूचना मिली। मौके पर कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी पहुंचे। हालांकि पिता-पुत्र तब तक भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए। घटना के संबंध में पुलिस को वीडियो मिली है। इसमें पिता-पुत्र के चेहरे दिख रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। राजबहादुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link