[ad_1]
भोपाल में चिलचिलाती धूप और लगातार बढ़ते तापमान के बीच नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ 18 जून( मंगलवार) से होने जा रहा है। लेकिन बढ़ते पारे ने स्कूलों में पहुंचने वाले बच्चों के सामने कई समस्याएं खड़ी कर दी हैं। ऐसी स्थिति में कई अभिभावक बच्चों को स्कूल भेज
.
तेज गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर
शासकीय शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने कहा कि भीषण गर्मी में कल से स्कूल का संचालन सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। ऐसे में निश्चित ही इसका विपरीत असर छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए शासन से मांग है कि छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सभी सरकारी, निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर सुबह की पाली में किया जाना चाहिए। या फिर छत्तीसगढ़ की तर्ज पर म.प्र.में भी सभी स्कूलों की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ाई जाना चाहिए।
बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 25 जून तक बढ़ा दी है।
[ad_2]
Source link