[ad_1]
पलटी पड़ी गाड़ी को देखते हुए पुलिस कर्मी।
हरियाणा में करनाल के घरौंडा में नेशनल हाइवे-44 पर बोलेरो पिकअप की टक्कर से ब्रेजा कार पलट गई। ब्रेजा के बाद पिकअप ने डिजायर गाड़ी को भी टक्कर मारी। गनीमत रही कि हादसे के दौरान किसी भी गाड़ी में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। ब्रेजा गाड़ी ड्राइवर अपने
.
सोमवार को दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी दीपक सिंगल अपनी पत्नी व बच्चे के साथ दिल्ली से करनाल के प्राइवेट अस्पताल में जा रहे थे। दीपक ने बताया कि आज उसकी सास का ऑपरेशन था। जैसे ही वे घरौंडा पहुंचे तो बच्चे को पेशाब आया। तभी लिबर्टी के सामने गाड़ी को रोका और रेलिंग कूदकर पति पत्नी अपने बच्चे को लिबर्टी के रिटेल शोरूम में बच्चे को पेशाब करवाने के लिए ले गए।
जीटी रोड पर हादसे के बाद चिंताग्रस्त परिवार।
इसी दौरान हाइवे पर एक तेज रफ्तार बोलेरो गाडी दिल्ली की तरफ से आई और उसने ब्रेजा को सीधी टक्कर मारी। जिससे तुरंत ब्रेजा गाड़ी पलट गई और फिर बोलेरो ने ब्रेजा के आगे खड़ी डिजायर गाड़ी को भी टक्कर मार दी। जिसके बाद हाइवे पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
नींद में था बोलरो ड्राइवर
वहीं डिजायर गाड़ी के चालक बलजीत ने बताया कि वह पानीपत से करनाल की तरफ जा रहा था। उसने अपनी गाड़ी को हाइवे पर खड़ा किया था और सर्विस रोड पर पहुंचा ही था कि बोलेरो वाले ने पहले ब्रेजा को टक्कर मारी और फिर मेरी गाड़ी को भी। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। आरोप है कि बुलेरो चालक नींद में था।
रोड पर पलटी गाड़ी।
पलवल में टमाटर सप्लाई देकर आए थे, स्टीयरिंग जाम
बोलेरो में सवार हेल्पर सोनू डेच्चर (करनाल) का रहने वाला है और गाड़ी शमशेर सिंह चला रहा था। शमशेर ने बताया कि पलवल मंडी में टमाटर की सप्लाई करके करनाल लौट रहा था। अचानक गाड़ी का स्टीयरिंग जाम हो गया और बुलेरो पहले ब्रेजा में लगी और उसके बाद डिजायर में। किसी को चोट तो नहीं आई, बस सोनू को सिर में चोट लगी है।
ईआरवी-422 मौके पर पहुंची
घटना की सूचना के बाद डायल-112 की ईआरवी 422 मौके पर पहुंच गई। ईआरवी इंचार्ज भूपेंद्र ने बताया कि घरौंडा में लिबर्टी के सामने गाड़ी पलटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे है। सोनू नामक युवक घायल हुआ है। जिसको घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। घरौंडा थाना को सूचित कर दिया है। शिकायत के आधार पर आगामी जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link