[ad_1]
दौसा में पानी की मांग को लेकर हाईवे जाम करती महिलाए।
दौसा जिले में भीषण गर्मी के चलते तीन माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। जिले के कई इलाकों में लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है। यहां पेयजल समस्या के निराकरण की मांग को लेकर सोमवार
.
हाईवे जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की तो लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग रखी। जिस पर PHED के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान का भरोसा दिया। करीब एक घंटे तक पुलिस, ग्रामीण और पीएचईडी के अधिकारियों के बीच जद्दोजहद चली, जिसके बाद जाम को खोला गया।
इस दौरान हाइवे पर एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक जाम लग गया। गर्मी में जाम के चलते वाहन चालक भी परेशान नजर आए। लोगों का कहना था कि चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधि गांव- ढाणीयों के चक्कर लगाते फिरते हैं, लेकिन लोगों की समस्याओं की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के खिलाफ रोष देखने को मिला।
बता दें कि जिले में शहर से लेकर गांवों तक पानी का संकट बना हुआ है। जलदाय विभाग के अधिकारी जिले में पानी की अनुपलब्धता की बात कह रहे हैं तो वहीं लोग एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। लेकिन समस्या के समाधान को लेकर सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है।
[ad_2]
Source link