[ad_1]
ईद उल अजहा जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। प्रदेश में 17 जून सोमवार को ईद उल अजहा, बकरीद मनाया गया। प्रदेश में सुबह नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरे की कुर्बानी दी। जयपुर स्थित जामा मस्जिद में सुबह 6:15 बजे बकरा ईद की नमाज अदा की गई। इ
.
इसी के साथ शहर में शिया जामा मस्जिद के मुतावल्ली मोहम्मद कासिम तक़वी के अनुसार शिया समुदाय की ईद-उल-अज़हा की नमाज़ सुबह 9.00 बजे शिया ईदगाह, बास बदनपुरा, जयपुर में मौलाना सैय्यद अली इमाम नकवी साहब, ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा कराई। वहीं सुबह 9.00 बजे मुस्लिम समाज के लोगों ने संसारचंद्र रोड स्थित दरगाह मीर जी का बाग में ईद की नमाज अदा की। सुबह 9.30 बजे शिया जामा मस्जिद, कच्चा बन्धा, आमेर रोड़, जयपुर में मौलाना सैयद नाज़िश अकबर काज़मी ने नमाज अदा कराई।
दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर बड़ी संख्या में जुटे मुस्लिम समाज के लोग
चीफ काजी बोली बकरा ईद कुर्बानी का पैगाम
चीफ काजी खालिद उस्मानी ने हिंदू-मुस्लिम को ईद उल अजहा की बधाई और मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा- ईद हमारे लिए कुर्बानी का पैगाम लाती है। असल कुर्बानी इंसान की बुराईयों की, असल कुर्बानी है इंसान की उन ख्वाहिशात की, असल कुर्बानी है लालच की, उस मतलब की, उस दुश्मनी की जिन्हें दूर करके आदमी फिर अपने जानवर पर छुरी फेरे। उससे पहले अपने दिल की बुराइयों को खत्म करें और अपने मोमिन भाई के साथ मोहब्बत का सुलूक करें। बल्कि मोमिन भाई के साथ ईमानदार रहे। कोई किसी का पैसा ना खाएं। कोई किसी के साथ जुल्म ना करें। जो झूठा है वो मोमिन है नहीं हो सकता, जो मोमिन है वो झूठा नहीं हो सकता। धोका देना वाला हममें से नहीं हो सकता, वह अल्लाह का नबी के हदीस है। हमारे सभी भाइयों से दरख्वास है कि इस ईद से अपने जीवन को बदलें।
खाल को लेकर साजिश की ओर ईशारा
उन्होंने कहा हमने दूसरा बड़ा पैगाम दिया है कि हिंदुस्तान के अंदर जो खाल आती है। उस खाल को 30 रुपए, 50 रुपए तक खरीदकर को काट-काट कर खड्डों में दफन करते है। यह एक बड़ी साजिश, चाल है। मैं अपने तमाम जितने भी पैसे वाले भाई है, सरमाईदार है उन सब से अपील करूंगा कि वो जमा हो, एक राय कर फैक्ट्री कायम कर ऐसा काम शुरू करें कि इन खालों को खरीदकर उनकी सफाई करके उनको एक्सपोर्ट किया जाए। जिससे हमें व्यवसाय भी मिलेगा और हमें सस्ती कीमत पर भी खालें मिलेगी और हम दुश्मन की साजिशों से बचेंगे। यह मेरा सबसे बड़ा पैगाम है।
यह त्याग का मैसेज है और कुर्बानी का मैसेज है और उसी मैसेज के साथ पूरी कम्युनिटी ईद का त्योहार मनाती है।
विधायक ने दी बकरा ईद की मुबारकबाद
विधायक रफीक खान ने कहा कि प्रदेशवासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देता हूं। यह त्याग का मैसेज है और कुर्बानी का मैसेज है और उसी मैसेज के साथ पूरी कम्युनिटी ईद का त्योहार मनाती है। सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद व बधाई देता हूं। बरसों बाद के बाद जयपुर शहर में ऐसा मौका आया है ईद के मौके पर सरकार का बड़ा कनवेक्शन रहा, इसके लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी ही ईद भाईचारे से मनती रहेगी। पूरे देश में ईद पर एक मैसेज दिया गया इस बात कि दुआ मांगी कि देश में शांति रहे, अमन रहे,आपस में भाईचारा रहे, नफरत की गुंजाइश ना हो और हर जगह मोहब्बत की दुकान खोली जाए। इस मैसेज के साथ मैं सभी लोगों को ईद की बधाई और मुबारकबाद देता हूं।
बता दे कि मुस्लिम समाज के लोग नहाने के बाद नए कपड़े पहनते हैं। घर पर पकवान बनाए जाते हैं। उसके बाद नमाज अदा की जाती है। घर पर दोस्तों रिश्तेदारों का आना-जाना रहता है सभी एक दूसरे को बकरा ईद की मुबारकबाद देते हैं।
[ad_2]
Source link