[ad_1]
बरैठा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते हुए 7 ट्रक को जब्त किया है।
धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बरैठा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते हुए 7 ट्रक को जब्त किया है। पुलिस की टीम ने खनन के मामले में कार्रवाई कर जब्त किए गए ट्रकों को खनिज विभाग और परिवहन विभाग को सौंप दिया है।
.
मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में ऑपरेशन अरावली के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अरावली के तहत गिट्टी और डस्ट से भरे ओवरलोड वाहनों को रोककर चेक किया गया। बरैठा चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार के साथ पुलिस की टीम ने अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रकों को चेक करने के बाद अनियमितता मिलने पर कार्रवाई करने के लिए खनिज विभाग और परिवहन विभाग को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन के साथ पत्थर और गिट्टी के खनन को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। एसपी के निर्देशन में की गई कार्रवाई के बाद गिट्टी और डस्ट निकाल रहे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन को लेकर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
[ad_2]
Source link