[ad_1]
सरदारशहर नगरपरिषद क्षेत्र में पिछले लंबे समय से निजी कंपनी द्वारा पाइपलाइन और सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते निजी कंपनी ने शहर की अधिकांश सड़कों को तोड़कर छोड़ दिया है और सड़के टूटी होने के चलते पूरे शहरवासी परेशान है।
.
इस समस्या को लेकर एडवोकेट राकेश सैनी के नेतृत्व में शहर के लोगों ने निजी कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए काम को सही समय पर करने और तोड़ी गई सड़क को सही करवाने की मांग की।
दुकानदार उमाशंकर शर्मा ने बताया कि, प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पुलिस थाने के आगे 5 दिन पहले सड़क को तोड़ा गया था, लेकिन आज पांच दिनों के बाद भी तोड़ी गई सड़क को सही नहीं किया गया है, जिसके कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लोगों ने बताया कि कंपनी की कार्य शैली से नाराज लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। मजबूर होकर बार-बार आंदोलन करना पड़ रहा है।
इस मौके पर कपिल नाई, शंकरलाल सैनी, बनवारीलाल तेतरवाल, खिराज मेव, कपिल नाई, उमाशंकर शर्मा, सुरेंद्र सैनी, मोहनलाल सोनी, शंकरलाल पारीक, प्रकाश सैनी, चेतराम स्वामी, जगदीश सैनी, बजरंग सैनी, जितेंद्र सैनी आदि ने निजी कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
सरदारशहर एसडीएम मीनू वर्मा ने कहा कि, मैं कंपनी के कर्मचारियों के साथ इस मुद्दे को लेकर चर्चा करूंगी शहर में टूटी हुई सड़के और खुल्ले पड़े चैम्बरों को जल्द बंद किया जाएगा। अब शहर के लोगों को जल्द राहत देने का काम किया जाएगा।
[ad_2]
Source link