[ad_1]
उज्जैन के पास बागोदा में जमीन विवाद की सुचना पर पहुंची पुलिस पर विवाद कर रहे करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी फोड़ दी। हमले में एक एसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
.
तराना थाना पुलिस को रविवार शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि ग्राम बागोदा में गुर्जर समाज के दो पक्षो में जमीन की बात को लेकर विवाद चल रहा है। तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों पर कुछ लोगों ने पुलिस पर चाकू डंडे से हमला कर दिया।
हमले में सब इंस्पेक्टर आनंद झाला एएसआई छोटेलाल आरक्षक भूपेंद्र,और एक सैनिक आनंदी घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिसकर्मी जिस गाड़ी से विवाद निपटाने गांव पहुंचे थे, उस गाड़ी के टायर पर भी चाक़ू मारे गए। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने भागते हुए फायरिंग भी की।
पुलिस ने मामले में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। बताया गया कि आगरी गांव से बगोदा आए लोगों की बोलेरो वाहन में हथियार भरे थे। वाहन भी बिना नंबर का था। पुलिस ने डंडे, चाकू, पिस्टल, तलवार जब्त किया है।
[ad_2]
Source link