[ad_1]
ईद उल अजहा जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है। प्रदेश में 17 जून सोमवार को ईद उल अजहा, बकरीद मनाया जाएगा। इस दिन सुबह नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं। जयपुर स्थित जामा मस्जिद में सुबह 6:15 बजे बकरा ईद की नमाज अदा की जाएगी।
.
इसी तरीके से 17 जून, सोमवार को शिया जामा मस्जिद के मुतावल्ली मोहम्मद कासिम तक़वी के अनुसार शिया समुदाय की ईद-उल-अज़हा की नमाज़ सुबह 9.00 बजे शिया ईदगाह, बास बदनपुरा, जयपुर में मौलाना सैय्यद अली इमाम नकवी साहब, ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा करायेगें। वहीं सुबह 9.00 बजे संसारचंद्र रोड स्थित दरगाह मीर जी का बाग में ईद की नमाज अदा की जाएगी। सुबह 9.30 बजे शिया जामा मस्जिद, कच्चा बन्धा, आमेर रोड़, जयपुर में मौलाना सैयद नाज़िश अकबर काज़मी नमाज अदा कराएगें।
बता दे कि मुस्लिम समाज के लोग नहाने के बाद नए कपड़े पहनते हैं। घर पर पकवान बनाए जाते हैं। उसके बाद नमाज अदा की जाती है। घर पर दोस्तों रिश्तेदारों का आना-जाना रहता है सभी एक दूसरे को बकरा ईद की मुबारकबाद देते हैं।
[ad_2]
Source link