[ad_1]
गैस सिलेंडर फटने से तीन घरों में लगी आग
खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के नगर पंचायत धनवार स्थित मस्जिद गली में रविवार को गैस सिलेंडर फटने से 3 घरों में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सिलेंडर फटने से हुआ विस्फोट इतना तेज था कि घर के सामने पेड़ में भी आग लग गई। इस घटना में एक महिला
.
खाना बनाने के दौरान हादसा, सिलेंडर कर गया ब्लास्ट
मिली जानकारी के अनुसार धनवार बाजार के मस्जिद गली में खाना बनाने के क्रम में गैस का सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिसके कारण अचानक आग लग गई। आग लगने से भिखनी खातून, गुलशन खातून तथा जेबा खातून का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने के तुरंत बाद ही आग तीन ख़बड़ैल घरों का निशाना बना लिया। लोग कुछ समझ ही पाते कि आग पूरी तरह फैल गया और तीनों घरों में रखा कपड़ा, खाने पीने का सामान, जेवर सहित नगदी आदि चीजें जलकर राख हो गई।
महिलाओं ने कहा, घर का सामान और जल गया पैसा
भुक्तभोगी जेबा ने बताया कि डेढ़ लाख नगदी सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। गुलशन परवीन ने कहा कि अस्सी हजार नगद सहित जेवर, कूलर सहित लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है। वही भिखनी खातून ने बताया कि एक लाख नगद सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे कुल तीन लाख का नुकसान हुआ है।
गैस सिलेंडर फटने के बाद की तस्वीरें देखें….
[ad_2]
Source link