[ad_1]
हरियाणा के फतेहाबाद के गांव अयाल्की में जमीन को लेकर मानसिक रूप से परेशान एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है, जहां पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ आत्महत्या को
.
जानकारी के अनुसार अयाल्की निवासी सुखबीर सिंह किसानी करता था और उसकी कपड़े की रतिया में दुकान भी थी। उसकी 13 वर्षीय बेटा व दो वर्ष की बेटी है।
पुलिस को दी शिकायत में उसकी पत्नी सुमनदीप कौर ने बताया कि सुखबीर के पास 3 किले जमीन थी। जिसमें से 10 कनाल जमीन का सौदा उनके पारिवारिक मामा अमरीक निवासी खान मोहम्मद ने बड़ोपल निवासी कर्ण, उसके पिता रामकुमार व अयलकी निवासी बिमला के साथ 19 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से करवाया था। काफी पेमेंट आ गई, लेकिन 8 लाख रुपए की पेमेंट आ नहीं रही थी।
इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। इसी सिलसिले में वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सुमनदीप ने बताया कि आज उसके पति ने घर मे चारपाई पर लेटे लेटे कोई जहरीली चीज खा ली, वह उठ कर गेट की तरफ गया और वहीं गिर गया। उसके मुँह से झाग निकल रहे थे। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 34, 506, 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link