[ad_1]
पत्रकारों से वार्ता करती धनीपुर ब्लॉक प्रमुख पूजा दिवाकर साथ में प्रधान व अन्य
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ की धनीपुर ब्लॉक प्रमुख पूजा दिवाकर ने छर्रा क्षेत्र के भाजपा विधायक रवेंद्रपाल सिंह व पूर्व ब्लॉकप्रमुख तेजवीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिलख पड़ी। उन्होंने कहा कि ये दोनों विकास कार्यों में बाधा बन रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। यदि इनका हस्तक्षेप बंद न हुआ तो वह पंद्रह दिन में कलेक्ट्रेट या विकास भवन में आत्मदाह करने को बाध्य होगी। फिलहाल उनके आरोपों से सियासी माहौल गर्मा गया है।
16 जून को स्वर्ण जयंती नगर के रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह अनुसूचित जाति से आती हैं। भाजपा संगठन के सहयोग से कम उम्र और शिक्षित होने के कारण उन्हें ये जिम्मा दिया गया। उनके ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद से ही विधायक व पूर्व प्रमुख अपनी मनमानी से ब्लॉक में करते आ रहे हैं। शुरुआती कुछ दिनों में तो मान सम्मान रखने या माहौल समझने का प्रयास किया, जब उन्हें लगा कि गड़बड़ हो रहा है तो उसने अधिकारियों से शिकायत करना शुरू की।
उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कुछ माह पहले निकाले गए दो करोड़ की निविदा को विधायक ने निरस्त करा दिया। अब फिर से निविदा हुई तो उस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अधिकारी भी सत्ता के दबाव में कार्रवाई कर रहे हैं। पूजा दिवाकर ने बताया कि उनकी मर्जी से काम निकालने, उनके चहेते ठेकेदारों को काम न देना इसके पीछे वजह है। एक ठेकेदार ने तो अपशब्द कहते हुए धमकी भी दी। इस लड़ाई में उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी विधायक व पूर्व प्रमुख की होगी।
[ad_2]
Source link