[ad_1]
श्री खोले के हनुमान मंदिर के शिखर पर स्थित श्री सीयाराम जी महाराज ने रविवार को नौका विहार किया। वहीं शिखर पर स्थित गंगामाता का 16वां पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सुबह 5.30 बजे गंगामात
.
षोडशोपचार पूजन और विद्वान पंडितों द्वारा गंगालहरी के पाठों का आयोजन किया गया। गंगामाता को फूल बंगला की झांकी व छप्पन भोग की झांकी से सजाई गई। शाम को श्री सीयाराम जी महाराज ने नौका विहार किया और जयुपर के जानेमाने कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ स्वर लहरियां बहाई।
स्वामी मोहनदास ने गणेश वंदना के साथ भक्ति संगीत प्रारम्भ किया। आ लौट के आजा हनुमान…. राम बुलाते हैं, भजन बिना चैन न आए राम…, राम राम की महिमा अपार है….बजले राम राम इसके पश्चात जीतू शर्मा एवं नमृता शर्मा कृष्ण रास प्रस्तुत की गई। अनुप्रिती द्वारा कृष्ण भजन पर नृत्य किया। जीतू शर्मा, नमृता शर्मा एवं अनुप्रिती ने सामूहिक नृत्य कर भक्तों का मन मोह लिया।
नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने राम जन्म की बधाई के उलक्ष्य में मुद्रा (सिक्के), लड्डू व अन्य सामग्री की उछाल की। रात्रि में 10 बजे महाआरती एवं सभी भक्तों को प्रसादी कराई गई।
[ad_2]
Source link