[ad_1]
हरियाणा में पंजाब व राजस्थान की सीमा से सटे डबवाली के गांव लोहगढ़ में नशे की ओवरडोज से एक 25 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना देकर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव में पहले भी नशे के कारण कई युवकों क
.
जानकारी के अनुसार युवक अजय काफी लंबे समय से नशे का आदी था और शनिवार को नशे की ओवरडोज से वह गांव के बीच स्थित खंडहर मस्जिद में बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई और वह उसे घर ले आए इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस नहीं करती कार्यवाही
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की गांव में चिट्टा सरेआम बिक रहा है और पुलिस प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है उन्होंने बताया कि गांव में चार मेडिकल है जो बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाइयां बेच रहे हैं और एक दो मेडिकल संचालक गांव में नशीली गोलियां बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि नशे के कारण गांव में पहले भी कई युवकों की मौत हो चुकी है।
बता दे की नशे से सबसे अधिक प्रभावित डबवाली, कालावाली, रानियां है। यहां चिट्टे और मेडिकल नशे से होने वाली मौतों का आंकड़ा सबसे अधिक है।
[ad_2]
Source link