उपेन्द्र तिवारी
दुद्धी, सोनभद्र। हिट वेब की मार ने अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि कर दी हैं। इस समय दुद्धी सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफ़ी इजाफा हुआ हैं। मौसम की असर के कारण 30 बेड वाले अस्पताल में 50-60 मरीज भर्ती चल रहें हैं तो वहीं ओपीडी की संख्या भी 100 के पार पहुंच जा रहीं हैं। भीषण गर्मी में अस्पताल पहुंच रहें मरीज के तिमारदारों को पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। अस्पताल में शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से मरीज मात्र एक हैण्डपम्प के सहारे समय काट रहें हैं। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज अस्पताल में जाते हैं लेकिन अस्पताल में ठंडे पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से भीषण गर्मी में पानी के लिए दो चार होना पड़ रहा हैं। मरीज के तिमारदारों का कहना हैं कि सरकार के सख्त आदेश के बाद भी सरकारी अस्पताल में आर ओ पानी की व्यवस्था जिम्मेदारों द्वारा नहीं किए जाने से मरीजों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं।