[ad_1]
दैनिक भास्कर प्रीमियम प्रॉपर्टी एक्सपो का दूसरा दिन विजिटर्स के लिए काफी फायदेमंद रहा। यहां आने वाले विजिटर्स को फ्लैट बुकिंग करने पर कई आकर्षक गिफ्ट भी दिए गए। जयपुर के रहने वाले कपल को दुबई ट्रिप तो वहीं फैशन डिजाइनर को लक्की ड्राॅ के जरिए आईफोन मि
.
दैनिक भास्कर और बांगड़ सीमेंट की ओर से होटल मैरियट में दो दिवसीय प्रीमियम प्रॉपर्टी एक्सपो का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस शो में विजिटर्स ने कई प्रीमियम प्रॉपर्टी को विजिट करने के साथ बुकिंग कराई। इस दौरान शहर के प्रमुख बिल्डरों की ओर से फ्लैट बुकिंग करवाने पर विजिटर्स को कार के साथ 35 लाख रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर दिए गए। एक्सपो में भव्या ग्रीन बिल्डर्स की ओर से विजिटर्स के लिए फ्लैट बुकिंग करने पर लक्की ड्राॅ के जरिए कार, आईफोन, दुबई ट्रिप जैसे कई आकर्षक गिफ्ट दिए गए।
जयपुर के रहने वाले सचिन पारेख को फ्लैट बुकिंग पर लक्की ड्राॅ के जरिए दुबई ट्रिप दिया गया। सचिन ने बताया- यहां कई अलग-अलग सेग्मेंट की प्रॉपर्टी एक ही छत के नीचे देखने को मिला। बाहर इतनी गर्मी है ऐसे में ये फैसिलिटी काफी अच्छी है। हमने अपना घर बुक कराया है। इसके साथ हमें दुबई का ट्रिप भी मिला।
जयपुर के रहने वाले कपल को फ्लैट बुकिंग पर लक्की के जरिए दुबई ट्रिप दिया गया।
फैशन डिजायनर समिष्टा ने बताया- हमने यहां आकर अलग-अलग बिल्डर्स की कई प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी ली। हमने भव्या ग्रीन में अपना फ्लैट बुक कराया। इसके साथ हमें आईफाेन भी दिया गया। यहां आने से डबल बैनिफिट मिला है।
फैशन डिजायनर समिष्टा भार्गव को फ्लैट बुकिंग पर आईफोन दिया गया।
शुभाशीष होम्स ग्रुप के चेयरमैन जे. के. जाजू ने बताया- भास्कर का यह प्रॉपर्टी एक्सपो बहुत स्पेशल है। इस एक्सपो का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स है। बहुत प्रीमियम सेक्टर के कस्टमर ने यहां विजिट किया। इस तरह के स्पेशल एक्सपो के रिजल्ट काफी अच्छे आते है। इस तरह के एक्सपो बिजनेस के लिए सही प्लेटफॉर्म देते हैं। डेवलपर्स को ऐसे प्लेटफाॅर्म के जरिए उनके प्रॉपर्टी को लोगों के सामने रखने का अवसर मिल पाता है।
एसएसबीसी ग्रुप के चेयरमैन मदन यादव ने बताया- भास्कर का यह प्रॉपर्टी एक्सपो कई मायनो में अलग है। यहां आने वाले विजिटर्स को पता है कि शहर की प्रीमियम प्रॉपर्टी यहां शो केस की जा रही है। इसलिए यहां आने वाले विजिटर्स एक्चुअल बायर्स है। हमने इस प्रीमियम प्रॉपर्टी एक्सपो में जयपुर के प्राइम लोकेशन पर कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स लेकर आए है। हमें काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
दैनिक भास्कर प्रीमियम प्रॉपर्टी एक्सपो के दूसरे दिन विजिटर्स ने प्रीमियम प्रॉपर्टी की जानकारी ली।
एक्सपो में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से होम लोन से संबंधित सारी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। विजिटर्स को एक ही छत के नीचे प्रॉपर्टी की बुकिंग करवाने पर लोन सुविधा भी दी गई। लोन की इंटरेस्ट रेट 8.45 परसेंट से शुरू है। बैंक का जिन बिल्डर्स के साथ टाइअप है। उनसे प्रॉपर्टी खरीदने पर चार से पांच दिन लोन मिलता है। बैंक डिप्टी मैनेजर नरेश कुमार मीना ने बताया- हर व्यक्ति का सपना होता है घर लेने का। ऐसे में एसबीआई उनकी जरूरतों काे पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। एसबीआई कम इंटरेस्ट रेट पर होम लाेन की सुविधा दे रहा है। लोन की इंटरेस्ट रेट 8.45 परसेंट से शुरू है। बैक की ओर से कस्टमर को तीन से चार दिन में लोन की सुविधा दी जा रही है।
बांगड़ सीमेंट के मैनेजर वैभव माथुर ने बताया- भास्कर प्रीमियम प्रॉपर्टी एक्सपो में जयपुर के टॉप बिल्डर सभी एक मंच पर मिले हैं। यहां आने वाले लाेगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
दो दिन तक चले इस शो में शहर की प्राइम लोकेशंस पर अल्ट्रा लग्जूरियस फ्लैट्स और विला डिस्प्ले किए गए। एक्सपो में 4,5 बीएचके के फ्लैट्स और विला की काफी डिमांड रही। इस दाैरान एक ही छत के नीचे बैंक की ओर से होम लोन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इस एक्सपो में ओके प्लस ग्रुप, महिमा गुप,त्रिमूर्ति कोलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स, आशादीप ग्रुप, केजीके रियल्टी, भव्या ग्रीन बिल्डर्स, वत्सल ग्रुप, शुभाशीष होम्स ग्रुप और एसएसबीसी ग्रुप ने हिस्सा लिया।
[ad_2]
Source link