[ad_1]
पिकअप में गेहूं के कट्टे ले जाए गए हैं।
हरियाणा के हिसार जिले के बास गांव की अनाज मंडी से दुकानों के बाहर रखे गेहूं के 130 कट्टे चोरी हो गए। एक सप्ताह में हुई दो बड़ी चोरियों ने बास अनाज मंडी के आढ़तियों की परेशानी बढ़ा दी। वहीं बास अनाज मंडी स्थित पुराने पुलिस थाने में डायल 112 की गाड़ी ख
.
जानकारी अनुसार बास अनाज मंडी की बलदेवा ट्रेडिंग कंपनी दुकान नंबर 64 के मालिक सिंघवा खास निवासी राजसिंह उर्फ राजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने बास अनाज मंडी में आढ़त की दुकान की हुई है। उसने अपनी दुकान के बाहर बरामदे में 92 कट्टे गेहूं के रखे हुए थे। 15 जून की शाम करीब 6:00 बजे वह अपनी दुकान को बढ़ाकर अपने घर गांव सिघंवा खास चला गया था। 16 जून की सुबह उसके पास फोन आया कि उसके गेहूं के कट्टे चोरी हो गए हैं।
दुकान के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी।
दुकान के बरामदे में रखें गेहूं के 92 कट्टों में से 64 कट्टे गेहूं चोरी हुए मिले। वही पास की ही एक दुकान नंबर 61 के भी ताले तोड़े गए हैं लेकिन उसमें से कोई सामान चोरी हुआ नहीं मिला। चोरी हुए गेहूं के 64 कट्टों में 32 क्विंटल वजन था। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। बास थाना पुलिस ने आढ़ती राज सिंह उर्फ राजा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बास अनाज मंडी की जयकिशन साहू ट्रैडिंग कंपनी दुकान नंबर 32 के मालिक मदनहेड़ी निवासी अमीत शाहू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बास अनाज मंडी में आढ़त का काम करता है।
दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध हुआ युवक।
उसकी दुकान के बाहर बरामदे में गेहूं के 102 कट्टे रखे हुए थे। 10 जून की शाम को वह दुकान को अच्छे से बढ़ाकर घर चला गया था। 13 जून की सुबह आकर देखा तो 102 गेहूं के कट्टों में से 66 कट्टे गेहूं के चोरी हुए मिले। उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही बस अनाज मंडी में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में अलसुबह करीब 3:15 बजे एक पिकअप गाड़ी में गेहूं के कट्टे चोरी करके जाते हुए कैद हुए हैं।
[ad_2]
Source link