[ad_1]
शहर के प्रमुख बाजारों, गली मोहल्लों और चौराहों पर कचरे के ढेर लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
करौली जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की अनदेखी के चलते सफाई व्यवस्था बदहाल है। शहर के ज्यादातर इलाकों में कचरा और गंदगी के ढेर लगे हैं। शहर के प्रमुख बाजारों, गली मोहल्लों और चौराहों पर कचरे के ढेर लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगी
.
शहरवासियों ने इस मामले में कई बार नगर परिषद के ऑफिस में पहुंचकर समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन अभी तक यहां सफाई व्यवस्था को लेकर हालात नहीं सुधरे हैं। शहर के विवेक विहार कॉलोनी, महेरा टेंट हाउस, गुलाब बाग, रोडवेज बस स्टैंड के पास, महिला थाना के सामने, पीजी कॉलेज के दरवाजे के पास, अनाज मंडी सहित चारों ओर कॉलोनियों और कई मोहल्लों में स्थाई और अस्थाई रूप से बने ढेर शहरवासियों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। इन गंदगी के ढेरों से न केवल बीमारियों का खतरा रहता है। बरसात में शहर के निचले इलाकों में पानी का इकट्ठा होना किसी मुसीबत से कम नहीं है। पावर हाउस, गौशाला, घरों और दुकानों पर बरसाती पानी आने से बहुत नुकसान होता है। दुकानदार मुकेश शर्मा का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही से मानसून के दिनों में कारोबार तो ठप होता ही है, साथ में घरों और दुकानों पर पानी घुसने से सामान भी खराब होता है। सालों पुरानी समस्या का समाधान अभी तक नहीं मिल पा रहा है।
मोहल्लावासी मधुसूदन चरोरा ने कहा कि शहर में चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं आवारा जानवरों का जमावड़ा बना रहता है। जिसके कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है। शहर में जंगलराज चल रहा है। ना कोई देखने वाला ना ही कोई सुनने वाला है। एनएच 11 पर रात में अंधेरा रहता है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
[ad_2]
Source link