[ad_1]
रिटायर्ड फौजी अतर सिंह जानकारी देते हुए।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रिटायर्ड फौजी से 2 लाख 50 हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। व्यक्ति एक बैंक से रुपए निकलवा कर दूसरे बैंक में जमा करवाने जा रहा था। इस दौरान पीछा कर रहे बदमाश रुपए वाला पॉलीथिन छीन कर भाग या। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात
.
गांव सुरजन वास निवासी रिटायर्ड फौजी अतर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने 15 जून को सिनेमा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक महेंद्रगढ़ से 2 लाख 50 हजार रुपए निकलवाए थे। उसके बाद वह पैसों को जमा करवाने के लिए राव तुलाराम चौक पर एसबीआई बैंक जा रहा था। वह बस स्टैंड रोड PWD कार्यालय के नजदीक यादव धर्मशाला के पास पहुंचा और वहां उसने कुछ सामान खरीदा।
इस क्षेत्र में भीड़भाड़ के बीच हुई वारदात।
अतर सिंह ने बताया कि इसके बाद वह अपनी बाइक को धीरे-धीरे चलाने लगा, क्योंकि वहां भीड़ हो रही थी। इसी दौरान वहां एक लगभग 14 साल का युवक व एक व्यक्ति आए। युवक ने चलती बाइक से कपड़े के बैग में पॉलीथिन में रखे 2 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए और भाग गए। उस पॉलीथीन में 6 FD, 1 पासबुक व 2 चेक बुक थी। बदमाश उनको भी चुरा कर ले गए।
अतर सिंह ने बताया कि उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर वारदात की सूचना दी। पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। युवक व व्यक्ति काे आसपास तलाशा गया, लेकिन उनका कहीं भी सुराग नहीं लगा।
[ad_2]
Source link