[ad_1]
पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद इलाके में 13 जून को दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से साढ़े पांच लाख रुपये की लूट करने वाले लुटेरों ने शातिर दिमाग चलाया। वे घटना स्थल के अलावा कुछ अन्य जगहों पर सीसीटीवी में कैद हुए, लेकिन सारसौल चौराहे के बाद लापता हो गए।
थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस टीम ने जब सीसीटीवी की मदद से उनका पीछा किया तो वे रोरावर तक जाते हुए कैमरों में कैद पाए गए। इसके बाद गलियों में गायब हो गए। उन्होंने खुद को सारसौल चौराहे के सीसीटीवी में कैद होने से बचाया है। पुलिस को इस मामले में अब तक किसी तरह का ठोस सुराग नहीं मिला है।
मूल रूप से भदेसी गांधीपार्क हाल निवासी रावणटीला निवासी प्रशांत कुमार उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट (सीआरओ) हैं। वह 13 जून को बरौला इलाके में वसूली कर रहे थे। दोपहर करीब सवा बारह बजे बाइक सवार तीन बदमाश उनसे साढ़े पांच लाख रुपये लूट ले गए। इस मामले में पहले तो पुलिस ने उन्हीं की कहानी पर संदेह किया। बाद में बैंक अधिकारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें घर जाने दिया।
रात भर सीसीटीवी देखे तो पुलिस को कुछ तथ्य हाथ लगे, जिनकी जांच हो रही है। सीसीटीवी से पता चला कि लुटेरे बरौला से सारसौल की ओर गए हैं। मगर सारसौल चौराहा उन्होंने पार नहीं किया। माना गया कि वे बस स्टैंड में घुसकर बाहर निकले और गलियों से चौराहा पार कर फिर नादा चौराहे के रास्ते रोरावर की ओर गए हैं। इंस्पेक्टर बन्नादेवी पंकज मिश्रा के अनुसार बदमाशों की तलाश के प्रयास जारी हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link