[ad_1]
मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती मरीज।
– फोटो : संवाद
विस्तार
गर्मी और लू ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए और जानलेवा साबित हो रहा है। गर्मी के कारण पिछले दो दिन में 13 लोगों की मौत हुई है। इसमें आधे से ज्यादा ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। वहीं, शनिवार को भी सात लोगों ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को छह लोगों की मौत हुई थी। इसमें अस्पतालों में पांच और बनारस रेलवे स्टेशन पर दो की मौत हुई।
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में दो मरीजों की मौत हुई। दो लाेगों की मौत बनारस रेलवे स्टेशन पर और दीन दयाल जिला अस्पताल में शनिवार को तीन लोगों की मौत हुई। सबकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा है। वहीं, गर्मी से मरने वाले जितने भी केस हुए हैं, उसमें ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या ज्यादा है। परिजनों के मुताबिक मृतकों में कई पहले से ब्लड प्रेशर के मरीज रहे हैं।
अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी में पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। इसमें बड़ों के साथ ही बच्चे भी पहुंच रहे हैं, जिनकी तबीयत बिगड़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार सबसे अधिक खतरा उन लोगों को हैं, जो पहले से हृदय रोगी हैं और बीपी की दवा चल रही है।
[ad_2]
Source link