[ad_1]
मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा की इंदौर से पहली फ्लाइट आज उज्जैन के लिए रवाना होगी। खास बात यह है कि पहले दिन इंदौर आने और जाने वाली उड़ान पैक हो चुकी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इंदौर से उज्जैन और भोपाल के लिए एक
.
विमान कंपनी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से उज्जैन के लिए पहली उड़ान सुबह 9 बजे रवाना होगी। जो की सुबह 9.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी। वहीं यहीं फ्लाइट उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना हो जाएगी, जो की 1.30 घंटे बाद भोपाल पहुंचेगी।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार रविवार को जाने वाली उड़ान जो उज्जैन और भोपाल जाएगी, उसमें सभी 6 सीटें भर चुकी हैं, लेकिन उसके अगले दिन सोमवार को जबलपुर जाने वाले विमान की सभी सीटें खाली हैं। हालांकि जबलपुर से रीवा जाने वाली उड़ान में 2 सीटें भर चुकी हैं।
कंपनी पहले महीने के लिए 50 प्रतिशत की छूट दे रही है। बता दें कि कि प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा जेट सर्व एविएशन प्रालि कंपनी के साथ मिलकर प्रदेश के आठ शहरों से इन उड़ानों को संचालित किया जाना है। कंपनी सिक्स सीटर विमान के साथ उड़ानों का संचालन करेगी।
एक महीने बाद दोगुना हो जाएगा किराया
पीएम श्री की फ्लाइट को लेकर दावा किया गया है कि इसका किराया वंदे भारत ट्रेन के आसपास रहेगा। वर्तमान में 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने के कारण तो किराया कम है। लेकिन एक महीने बाद जब डिस्काउंट खत्म हो जाएगा तो किराया भी दोगुना हो जाएगा।
[ad_2]
Source link