[ad_1]
बकरीद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बकरीद की तैयारियों को लेकर हाथरस के बाजारों में रौनक दिखाई दी। मुस्लिम समाज की ओर खरीददारी की जा रही है। बिक्री को लेकर बाजारों में दुकानें सजी हुई हैं। बकरा मंडी में भी बकरों की बिक्री हो रही है। व्यापारी फोटो दिखाकर बकरों की बुकिंग कर रहे हैं।
जिले के बाजार इस समय बकरीद को लेकर रौशन हैं। विशेष तौर पर कपड़ा, जूता चप्पल के अलावा मसालों आदि की खरीद्दारी जबरदस्त तरीके से हो रही है। दुकानों पर इस समय सेवई आदि की भी बिक्री हो रही है। शहर के बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड, बैनीगंज आदि तमाम बाजारों में अच्छी भीड़ नजर आ रही है।
मधुगढ़ी सहित कई बाजारों में बकरों की फोटो दिखाकर बुकिंग हो रही है। इस साल इनके दामों में भी उछाल आया है। जो पिछले साल बकरे की रेट 12 हजार से शुरू हुई थी, लेकिन इस बार ये कीमत 14 हजार से शुरू हो रही है। हाथरस मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से शांति सौहार्द के बीच ईदगाह के भीतर ही नमाज अता करने की अपील भी की जा रही है।
[ad_2]
Source link