[ad_1]
नलजल योजना भी महिनों से बंद है।
.
जबेरा जनपद क्षेत्र के इमलिया मानगढ़ में लोग पानी के लिए परेशान हैं। गांव की आबादी ढाई हजार के लगभग है। लेकिन यहां पानी के लिए गर्मी में लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की पूर्ति करने के लिए पूरे गांव में केवल एक हैंडपंप है। आसपास के जल स्त्रोत कुआं बावड़ी सूख गए हैं। नलजल योजना भी महिनों से बंद है।
ग्रामीण शहजादी बानो, देवकी बाई, मुरली बाई, नगमा खान, परवीन बानो ने बताया कि पानी भरने के लिए अपनी नींद हराम करके रात 3 बजे से हैंडपंप पर पहुंचना पड़ता है। इसके बाद भी हैंडपंप पर पानी भरने वालों की भीड़ लगी मिलती है। इतना ही नहीं ग्रामवासियों को पानी के लिए अपनों से ही लड़ाई झगड़ा करना पड़ता है। ग्रामवासियों ने बताया गांव में जल जीवन मिशन की सतधारू परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन का विस्तार तो हुआ है लेकिन पानी नहीं आ पा रहा। आसिफ खान, कलीम, सुलतान सिंह ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर पूरा ग्राम परेशान हैं। यदि जल जीवन मिशन की लाइन चालू हो जाए तो इससे बहुत राहत मिल सकती है।
[ad_2]
Source link