[ad_1]
हरियाणा के अंबाला में बिजली की तार ठीक करते समय एक युवक ने पीछे से ट्रांसफार्मर पर लाइन लगा दी। इस बीच, करंट लगने से तार ठीक कर रहा ALM नीचे जमीन पर आ गिरा। ALM के टांग व बाजू पर चोटें आई है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। घायल ALM को अंबाला सिटी क
.
जिला सिरसा के गांव नाथू श्री कला निवासी मेनपाल ने बताया कि वह बिजली निगम में असिस्टेंट लाइन मैन के पद पर माडल टाउन अंबाला शहर में तैनात है। वह JE राजिंद्र कुमार के अधीन काम करता है। शुक्रवार दोपहर बाद साढ़े 3 बजे वे अपने साथी ALM विक्रम, ALM मनदीप, ALM सोहन लाल, ALM अंकुश, ALM संजीत व लाइन मैन सतीश कुमार के साथ पुलिस लाइन के पास मथूरा ऐनक्लेव के पास गली में लटकी हुई बिजली की तारों पर लकड़ी की फट्टी लगा रहा था। इससे पहले उन्होंने ट्रासफार्मर से लाइन काट दी थी।
बिजली की तारों पर लगा रहे थे फट्टी
ALM मेनपाल ने बताया कि वह गली में सीढ़ी लगा बिजली की तारों में फट्टी लगा रहा था। उसके 2 अन्य साथियों ने सीढ़ी पकड़ी हुई थी। बाकी कर्मचारी बिजली का तारों पर लटकी पेड़ की टाहनियों को काट रहे थे। इस बीच, एक बाइक (HR09A-2028) पर एक युवक आया। उस युवक का पास बिजली की टूल किट भी थी और उसने ट्रासफार्मर से कट्टी हुई लाईन को बिना किसी से पूछे व बिना किसी अनुमति के चालू कर दिया।
बिजली की सप्लाई चालू होते ही उसे जोर का करंट लगा और सीढ़ी से नीचे जा गिरा। करंट लगने से उसकी बाजू व टांग पर चोट आई।
करंट लगने से जा सकती थी जान
करंट लगाने से उसकी जान भी जा सकती थी। साथी कर्मचारी उसे सिविल अस्पताल अंबाला सिटी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। बलदेव नगर थाने की पुलिस ने बिजली निगम के कर्मचारी की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 336 व 337 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link