[ad_1]
पश्चिमी सिंहभूम में शनिवार को चाईबासा शहीद पार्क चौक चाईबासा में युवा कांग्रेस ने नीट मएक्जाम में धांधली के विरोध में आज देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि जिस तरह नीट एक्जाम में लगभग 24 लाख लोगों ने परीक्षा दिया और इस एक्जाम में धांधली किया गया।नीट जैसे एक्जाम में धांधली होने से लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है जिस तरह किन्हीं किन्हीं एक्जाम सेंटर एक ही सेंटर के छात्रों के छात्रों को फुल मार्क्स मिला है और फुल मार्क्स भी वैसे छात्रों को मिला जिनका रोल नंबर सिरियल वाइस था और कई सेंटरों को पैसे के बल पर हाईजैक किया गया इससे केंद्र सरकार पर सवाल उठना लाजिमी है।पेपर लीक धांधली की खबर कई दिन पहले से ही वायरल होने लगी थी लेकिन भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया था।जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धांधली की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजू कायम, एनएसयूआई कोल्हान अध्यक्ष वीरसिंह बालमूचु, युवा कांग्रेस जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी,देविश लागुरी चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास , चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो सहित अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link