[ad_1]
प्रवीण माधव सिंह का गमगीन परिवार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुवैत से आकर बनारस में अपना बिजनेस शुरू करने का प्रवीण माधव सिंह (37) का सपना पूरा नहीं हो सका। कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले छतरीपुर क्षेत्र की मां गायत्री धाम कॉलोनी निवासी प्रवीण का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह एयरपोर्ट पहुंचा। मणिकर्णिका घाट पर प्रवीण की अंत्येष्टि की गई, जहां मुखाग्नि उनके छोटे भाई अमन अनुराग सिंह ने दी।
गाजीपुर जिले के गहमर थाना के करहियां गांव के मूल निवासी प्रवीण कुवैत की एक कंपनी में सेल्स कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार प्रवीण की तैयारी थी कि आगामी दिसंबर महीने से वह बनारस में ही रहेंगे और यहीं अपना बिजनेस शुरू करेंगे।
उससे पहले ही गत बुधवार को कुवैत में छह मंजिला इमारत में लगी आग की जद में वह आ गए और उनकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह 6:20 बजे प्रवीण का पार्थिव शरीर बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया। पार्थिव शरीर को लेने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार पिंडरा विकास पांडेय और सीआईएसएफ के अफसर मौजूद रहे।
एयरपोर्ट से एंबुलेंस से प्रवीण का पार्थिव शरीर उनके घर पर 7:10 बजे पहुंचा। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रवीण का पार्थिव शरीर लेकर अंत्येष्टि के लिए परिजन मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हो गए। अंत्येष्टि के बाद प्रवीण के परिजन अपने पैतृक गांव रवाना हो गए।
[ad_2]
Source link