उपेन्द्र तिवारी
दुद्धी| कोतवाली क्षेत्र के जपला गांव में शुक्रवार की देर शाम सर्प दंश से एक वृद्धा की मौत हो गयी ,जिससे परिजनों में कोहराम मच गया | बताया जा रहा है कि 75 वर्षीय लालमणि देवी स्वर्गीय विश्वनाथ शुक्रवार की शाम खाना बनाने आआंगन में रखा हुआ लकड़ी की झुरी लेने के लिए गयी कि अंधेरे में वहीं आंगन में पैर के नीचे पड़े किसी सर्प ने वृद्धा को काट लिया जिससे वह अचेत हो गिर पड़ी | परिजन आनन फानन में उसे लेकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये ,जहाँ लालमणि ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया|चिकित्सक डॉ वरुणा निधि ने बताया कि सर्पदंश की शिकार एक वृद्धा को उपचार हेतु लाया गया था ,जब लाया गया था तो वह पूरे होश में थी उपचार शुरू किया और उसे आवश्यकतानुसार एन्टी वेनम का इंजेक्शन लगाया गया इसके बाद कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया | अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत सर्प दंश से हुई या एकाएक कार्डिएक अरेस्ट से| उन्होंने बताया कि मृतिका पैर में सर्प दंश का निशान था लेकिन अस्पताल लाने पर सर्प दंश के लक्षण उसमें दिखाई नही दिए| सामान्यतः सर्पदंश में जैसे सर्प दंश के स्थान पर सूजन ,सांस फूलने है ,मरीज को मूर्छा आने की समस्या होती है , लेकिन ऐसा लक्षण पीड़िता में नहीं दिखा|
घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को भेज दी गयी है| उधर पुलिस मृतिका के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है|