[ad_1]
द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार को गंगा दशमी पर्व मनाया जाएंगा।
पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में रविवार को गंगा दशमी पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर जी को विशेष शृंगार धराया जाएगा। वहीं भोग आरती के दर्शनों में ठाकुर जी के सम्मुख चौक व निज तिवारी में जल भरा जाएगा।
.
इसके बाद मंदिर में शयन के दर्शनों में ठाकुर जी को जल में विराजित किया जाएगा। इससे पूर्व यहां गंगा-यमुना का अलौकिक मिलन के दर्शन होंगे, जिसमें निज तिबारी के जल को चौक के जल से मिलवाया जाएगा। आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शाम सात बजे होंगे। ऐसी मान्यता है कि गंगा दशमी के दिन मां गंगा धरती पर प्रकट हुई थी। तभी से आज के इस दिवस को गंगा दशमी के नाम से जाना जाता है। वहीं पुष्टि मार्गीय मंदिरों में गंगा दशमी पर गंगा और यमुना का अलौकिक भाव से सेवा की जाती है, जबकि निर्जला एकादशी मंगलवार को मनाई जाएगी।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, गंगा दशमी के दिन मां गंगा पृथ्वी लोक पर अवतरित हुई थीं और राजा भागीरथ के पूर्वजों को मोक्ष प्रदान किया था। माना जाता है कि जीवन दायिनी माता गंगा की पूजा करने से सभी पापों का अंत होता है। इसके साथ ही रोग-दोष से मुक्ति मिलती है।
[ad_2]
Source link