[ad_1]
पलवल जिले के किठवाड़ी गांव में चोरों ने रात्रि के समय दुकान की छत्त तोड़कर दुकान से दस हजार नगदी व लाखों रुपए के सामान को चोरी कर लिया।
.
चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
दुकान में बिखरा मिला सामान
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार, किठवाड़ी गांव निवासी बच्चु सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि उसने गांव में दलाल डिपार्टमेंट स्टोर के नाम से दुकान खोली हुई है। वह देर रात अपनी दुकान को बंद करने के बाद अपने घर आ गया। लेकिन जब सुबह वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा और उसने दुकान खोली और अंदर देखा तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। दुकान के अंदर सारा सामान इधर-उधर फैला हुआ पड़ा था।
दुकान की टूटी हुई छत जहां से चोर अंदर आए।
कीमती सामान किया चोरी
उसने सामान की जांच की तो दुकान से दस हजार रुपए नगद के अलावा काजू, बादाम, किसमिस, देशी घी, सिगरेट के पैकिट सहित अन्य सामान गायब था। जिसकी कीमत दुकानदार ने लाखों में बताई है। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दुकानदार का कहना है कि पुलिस अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
पीड़ित दुकानदार का कहना है कि वे एसपी से गुहार लगाकर मामले की सीआईए से जांच कराऐंगे, ताकि चोरों का सुराग लगाकर उसका सामान दिलाया जा सके। पीड़ित का कहना है कि उसके परिवार का खर्चा इसी दुकान से चल रहा था, चोरी के बाद वह बर्बाद हो गया है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link