[ad_1]
खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में इनदिनों बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अनुमंडल क्षेत्र के गावां शहरी फीडर से लेकर ग्रामीण फीडर में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने और लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। जिसका नतीजा है कि लोग अब सड़क पर उतरने ल
.
ग्रामीणों का कहना था कि खरसान सहित आसपास के पंचायतों में मात्र 5 से 6 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है। उसमें भी अनवरत कटआउट जारी है। इस भीषण गर्मी में नियमित बिजली नहीं मिलने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर सिंचाई तक बाधित हो गया है। अब ऐसे में हमलोग क्या करें। हालांकि बाद में बिजली विभाग की ओर से दूरभाष पर लोगों को ठोस आश्वस्त मिलने पर शांत हो गए। कहा कि अगर जल्द ही इसपर सुधार नहीं हुआ तो हमलोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
[ad_2]
Source link