[ad_1]
नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी रियलमी 20 जून को रियलमी GT 6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर लॉन्च डेट की जानकारी दी है। रियलमी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन सीरीज में पहली बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा।
इसके अलावा रियलमी GT 6 में पहली बार AI नाइट वीजन मोड, AI स्मार्ट लूप और AI स्मार्ट रिमूवल फीचर मिलेगा। स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत ₹35,000 हो सकती है।
स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बेस्ड नाइट विजन मोड, स्मार्ट बैकग्राउंड रिमूवल और 2X पोट्रेट मोड दिया गया है। (सोर्स: रियलमी)
इसके अलावा रियलमी ने स्मार्टफोन के किसी अन्य फीचर की जानकारी नहीं दी है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स लीक हो चुके है। उन्हीं के आधार पर हम इस स्मार्टफोन के सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में आपके बता रहे हैं…
रियलमी GT 6: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : रियलमी GT 6 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स होगी। इसमें HDR और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन कंपनी दे सकती है।
- कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
- OS और प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इस प्रोसेसर से स्मार्टफोन ज्यादा स्मूद रन करता है।
- बैटरी : रियलमी GT 6 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 120 वॉट का सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
- रैम और स्टोरेज : रियलमी ने बताया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज मिलेगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी स्टोरेज के लिए 1TB का भी ऑप्शन दे सकती है।
[ad_2]
Source link