[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का तीन साल पहले निधन हो गया था. पति को खोने के बाद मंदिरा बेदी बहुत बुरी टूट गई थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को जैसे-तैसे संभाल लिया. उन्होंने कहा कि पहले साल उन्हें बहुत तकलीफ हुई थी, लेकिन फिर चीजें आसान होती गईं. मंदिरा ने पति के निधन पर पहली बार खुलकर बात की है और बताया कि वह आज भी राज कौशल को बहुत याद करती हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद को मजबूत बना लिया है और अब वह अपने परिवार पर फोकस कर रही हैं.
ह्मयूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू के दौरान मंदिरा बेदी ने कहा, ‘बेशक मैं और मेरे बच्चे हर दिन उन्हें याद करते हैं. ऐसा नहीं है कि हम उन्हें भूल गए हैं. पहला साल बहुत, बहुत ज्यादा मुश्किल था. पहला बर्थडे, पहली एनिवर्सरी, पहली दिवाली, पहला क्रिसमस, पहला न्यू ईयर. दूसरा साल थोड़ा आसान हुआ और तीसरा साल और आसान हो गया.’
‘फैमिली और खुद को सपोर्ट करना है’
मंदिरा बेदी ने आगे कहा, ‘एक इंसान के रूप में हम हमेशा आगे बढ़ने के लिए पर काम करते हैं. अब मैं इस बारे में बात कर सकती हूं. यह मुझे भावुक कर देता है, लेकिन अब मैं कर सकती हूं. एक ऐसा समय था जब बात नहीं कर पाती थी, लेकिन मैं टूटूंगी नहीं. इस घटना के दो महीने बाद ही मैंने काम करना शुरू कर दिया था. मुझे अपनी फैमिली और खुद को सपोर्ट करना है. मुझे ये अपने बच्चों के लिए करना है.’
(फोटो साभार: Instagram@mandirabedi)
‘किशोर कुमार के गाने नहीं सुन सकती हूं’
एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें करने में उन्हें अभी भी मुश्किल होती है. उन्होंने कहा, ‘6 साल से मेरे पास उनकी कार है और मुझे इसे अब बेचना होगा. मैं भावनात्मक कारणों से इसे रखे हुई थी और अब जब यह चली जाएगी तो मुझे रोना आएगा. मैं इसके बड़े हिस्से से निपट चुकी हूं, लेकिन पूरी जिंदगी हमेशा शोक मनाती रहूंगी. एक चीज जो मैं अभी भी नहीं कर सकती, वह यह कि मैं किशोर कुमार का म्यूजिक नहीं सुन सकती हूं.’
साल 2021 में हुआ था राज कौशल का निधन
बता दें कि मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हार्ट अटैक की वजह से 50 साल की उम्र में साल 2021 में हुआ था. वह पेशे से डायरेक्टर थे. उन्होंने ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी के लड्डू’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Mandira bedi
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 13:30 IST
[ad_2]
Source link