[ad_1]
रायपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में पांचो अभियुक्त , बरामद बाइक और डीपी
बढ़ते बिजली ट्रांसफार्मर और इनसे कॉपर और ऑयल चोरी के मामलों को एसपी राजन दुष्यंत ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए । इसी के तहत रायपुर थाना पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी के मामले रोकने के लिए एक टीम का गठन किया । इस टीम ने चोर
.
रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बिजली के ट्रांसफार्मर और डीपी चोरी होने के मामले सामने आए थे ।इसी संबंध में एवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता चेतन शर्मा ने एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें आसुणा ग्राम में लगे दो ट्रांसफार्मर से कॉपर व बॉक्स चोरी होना बताया था । इस संबंध में धारा 136 विद्युत अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर एडिशनल एसपी सहाड़ा रोशन पटेल और डिप्टी रितेश कुमार के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया ।
इस टीम ने अपने इंटरनल सोर्स , तकनीकी सहायता से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई दो डीपी और घटना में काम ली गई दो बाइक बरामद की है । पांचो आरोपित राजसमंद जिले के शातिर अपराधी है और वहां भी कुछ वारदात में लिप्त रहे हैं । पुलिस इन आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में लग रही है । इनसे और भी वारदात खुलासा होने की संभावना है ।
ये थे टीम में शामिल
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल भवानी सिंह , कांस्टेबल राकेश कुमार , सुभाष चंद्र , उम्मेद सिंह
इनको किया गिरफ्तार
सुरेंद्र राम पिता भैराराम ( 21 )निवासी राजसमंद प्रकाश पिता धर्मा भील ( 25 ) निवासी राजसमंद शिव भील पिता सुखा भील ( 33 ) निवासी राजसमंद नरपत लाल पिता मन्नालाल भील निवासी राजसमंद पीरु लाल पिता छगनलाल भील निवासी राजसमंद
[ad_2]
Source link