[ad_1]
बुरहानपुर के थाना लालबाग क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएस कनेश ने आमजन से जन संवाद किया गया। जन संवाद में मौजूद लोगों से कॉलोनी और आसपास हो रही चोरियों की रोकथाम के लिए अपने घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने, घर के बाहर रात में अध
.
एएसपी ने जागरूकता अभियान के तहत आमजन से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न करने, साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की जानकारी दी। कॉलोनी के लोगों से रात में होने वाली गश्त को लेकर सुझाव लिए गए।
लोगों कहा कि रात में पुलिस गश्त में अपनी गाड़ी से सायरन बजाती हुई घूमती है। उस समय गाड़ी के पीछे एक अन्य बाइक भी रहे जो रात में सायरन की आवाज सुनकर अगर कोई बदमाश व्यक्ति छिपता या भागता है तो वह उसे पकड़ सके। कालोनी के रहवासियों ने रात में लाइट कम होने की समस्या भी बताई। जिसके कारण भी बदमाशों को फायदा मिलता है।
जनसंवाद में यह भी रहे मौजूद
लालबाग थाना प्रभारी अमितसिंह जादौन, उनि जयपाल राठौर, परसराम पटेल, सउनि कैलाश शर्मा, प्रआर सईद खान, प्रआर पवन शर्मा, आरक्षक दीपांशु पटेल, कृपाल, संतोष, नीरज, आरक्षक अक्षय।
[ad_2]
Source link