[ad_1]
गिरफ्तार आरोपी व जब्त किया ट्रक।
कपड़े के धागों के कार्टूनों की आड़ में मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करने का मामला सामने आया है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने 179 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। डोडा पोस्त की कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई है।
.
नसीराबाद सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार और पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला के सुपरविजन में टीम गठित की गई थी। नेशनल हाइवे संख्या 48 पर झड़वासा चौकी के पास नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को भीलवाड़ा की तरफ से हिमाचल प्रदेश के नंबरों का एक सफेद ट्रक आता हुआ दिखाई दिया।
जिसकी जांच के लिए पुलिस ने ट्रक को रोका तो ट्रक में सवार चालक व खलासी घबरा गए और ट्रक में कपड़े के धागे भरे होने की बात कही। जिस पर पुलिस टीम ने ट्रक में भरे धागों के कार्टूनों की जांच की तो उनके बीच काले रंग के 9 कट्टे पाए गए। जिनको खोलकर देखा तो उनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक ग्राम भग्गा, केहार जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश निवासी शब्बीर खान पुत्र सिराज मोहम्मद और खलासी ग्राम थकेवा, भुजराडू, चंबा, हिमाचल प्रदेश निवासी राजदीन पुत्र भाणमदीन को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने 9 कट्टो में भरे 179.09 किलो डोडा ट्रक सहित जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अवैध डोडे की कीमत करीब 9 लाख रुपए है। सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत चौधरी के सुपुर्द की गई।
ये थे टीम में शामिल
थाना प्रभारी सहाय के नेतृत्व में गठित टीम में हैडकांस्टेबल गणेश राम, कांस्टेबल रामस्वरुप, कांस्टेबल चूनाराम, कांस्टेबल लालसिंह, कांस्टेबल सुरेश और जिला स्पेशल टीम के गजेंद्र मीणा और मुकेश शामिल थे।
इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद
[ad_2]
Source link