[ad_1]
हरियाणा के हिसार के आजाद नगर के युवक से जींद के एक युवक ने अपने तीन परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए। उसे नकली वीजा दे दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर हिमांशु, उसकी पत्नी कविता, पित
.
पुलिस को दी शिकायत में सचिन ने बताया कि जींद में रिश्तेदारी होने के कारण हिमांशु से उसकी पहचान हो गई सितंबर 2021 में हिमांशु ने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया। उसने कहा कि वह भी ऑस्ट्रेलिया जा रहा है। वहां पर उसे वह अच्छा काम दिलवा देगा। इसके लिए उसे पैसे देने होंगे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने 15,50,000 रुपए हिमांशु द्वारा कहे बैंक खाते में भेज दिए थे। इसके बाद वह मई 2022 में ऑस्ट्रेलिया चला गया। उसने कहा कि 2 लाख रुपए जींद में उसके माता-पिता को दे देना और तुम्हारा काम हो जाएगा।
इसके बाद अगस्त 2022 में हिमांशु के माता-पिता को 2 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद हिमांशु ने जनवरी 2023 उसे व्हाट्सएप पर वीजा भेज दिया। लेकिन जब उसे चेक कराया तो वह डुप्लीकेट मिला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link