[ad_1]
लालसोट क्षेत्र के शिवसिंहपुरा गांव में धर्म कांटे के बाहर सो रहे युवक के साथ डीएसपी उदय सिंह मीणा के द्वारा बेरहमी से मारपीट करने के मामले तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। मामले के जांच अधिकारी एएसपी लोकेश सोनवाल ने जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी। एसपी
.
एएसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच की गई है जांच रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट कंप्लीट हो चुकी है और उच्च स्तर पर जांच रिपोर्ट को भेज दिया गया है। जिले स्तर पर जो कार्रवाई होनी थी वह कर दी गई है। इसमें तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
वही विधायक रामबिलास मीणा ने कहा कि युवक के साथ मारपीट कर उसे थाने में लाने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैने तुरंत एसपी से बात कर पूरे मामले की जानकारी करने के लिए कहा वहीं अगर इस मामले में डीएसपी दोषी होगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें
DSP ने सोते युवक को जगाया, लात-घूंसों से पिटवाया:आरोप- बंधी मांगते हैं, थाने में पट्टों से पिटवाया; डीएसपी बोले-गनमैन से की गाली-गलौज
धर्म कांटे पर ऑपरेटिंग का काम करने वाले युवक परसादी लाल (25) ने डीएसपी उदय सिंह मीणा पर मंथली मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा है कि उसकी बेवजह पिटाई की गई। इसके बाद दौसा की लालसोट पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। मारपीट का वीडियो भी सामने आया। (यहां क्लिक करें)
[ad_2]
Source link