[ad_1]
हरियाणा के जींद में सफीदों शहर के बीच से गुजर रही हांसी ब्रांच नहर में शुक्रवार को 14 वर्षीय बच्चे की लाश बहती हुई मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। बच्चे का शव पूरी तरह से फूल कर गल चुका था। मृतक बच्चे की पहचान पानीपत जिले के
.
शुक्रवार को नहर में लाश बहती दिखाई दी तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवाया और उसे शिनाख्त के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया। नहर के निकाले गए बच्चे की शव की फोटो वायरल हुई तो परिजनों को इस बाबत सूचना मिली। रेर कलां गांव से परिजन व काफी तादाद में ग्रामीण नगर के नागरिक अस्पताल में पहुंचे।
रोते-बिलखते जानकारी देता हुआ पिता शीतलप्रसाद।
अस्पताल पहुंचकर मृतक मनीष के पिता शीतल प्रसाद ने शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। शीतल प्रसाद ने बताया कि मनीष 12 जून को गांव के बच्चों के साथ नहर के पास खेलने के लिए गया था और वहां खेलते-खेलते पैर फिसलकर वह नहर में गिर गया।
उन्होंने व ग्रामीणों ने उसे नहर में मनीष को काफी तलाश किया लेकिन नहर में पानी अधिक होने के कारण वह नहीं मिला। उसके बाद गोताखोरों को भी बुलाया था। उन्होंने भी काफी मेहनत की लेकिन उनके सभी प्रयास असफल रहे। शीतल प्रसाद ने बताया कि मनीष उनके बुढ़ापे का सहारा था। उसका दूसरा बेटा अभी काफी छोटा है तथा उसकी दो बेटियां हैं। शीतलप्रसाद 35 साल पहले वृंदावन से गांव रेर कलां में आया था। गांव में आकर उसने शिव मंदिर की सेवा संभाल शुरू की थी।
[ad_2]
Source link