[ad_1]
गिरिडीह के गांडेय महुदा मोड़ के पास जल समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण सड़क पर उतर गए। यहां सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने मेन रोड़ को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।
.
दरअसल शुक्रवार को गांडेय पंचायत के हरिजन टोला स्थित जल-नल योजना के तहत बनाए गए पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू नहीं होने व मोहल्ला में स्थित चापाकल खराब हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने हाथ में डैकची, बाल्टी लेकर महुदा मोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान नारेबाजी के साथ पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और सड़क जाम हटाने की अपील करने लगे और तत्काल खराब पड़े चापानल बनवाने का आश्वासन दिया। इसी बीच बीडीओ निशांत अंजुम भी मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाबुझाकर शांत करा दिया। बीडीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों की मांगों को तत्काल पूरा करने का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया। इस बीच करीब 1 से 2 घंटे तक सड़क जाम रहा।
[ad_2]
Source link