[ad_1]
नई दिल्ली. फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब प्यार पाया है. वैसे सीरीज को जितना पसंद किया गया, उतना ही शर्मिन सहगल को उनकी परफॉर्मेंस के लिए ट्रोल किया गया है. ‘हीरामंडी’ में संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिल ने आलमजेब की भूमिका निभाई है लेकिन उनकी एक्टिंग को खराब बताकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. अब इस मामले में फरदीन खान शर्मिन सहगल के सपोर्ट में उतरे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में फरदीन खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये ट्रोलिंग बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हर किसी को यह हक है कि वो किसी की परफॉर्मेंस को पसंद करे या न करें, लेकिन ये ट्रोलिंग गलत है और बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. मुझे लगता है कि उन्होंने हीरामंडी में बहुत अच्छा काम किया है. उनका रोल बहुत कॉम्प्लेक्स और चैलेंजिंग था. वो कुछ बड़े टैलेंट्स के साथ काम कर रही थीं. मुझे उनकी परफॉर्मेंस स्ट्रॉन्ग लगी और उनके करियर के लिए ये एक अच्छी शुरुआत थी.’
[ad_2]
Source link